मुख्य कंटेंट तक स्किप करें

3 पोस्ट पोस्ट "Export" टैग के साथ

सारे टैग देखें

  • राजस्थान के मंडीयो में जीरा का भाव 47,000~48,000 प्रति क्विंटल पहुंच गया है।
  • छोटे किसानो का अधिकतर स्टॉक ख़तम हो गया है। अब कुछ स्टॉक बड़े किसानो और व्यापारियों के पास स्टॉक है। जोकि कीमते 50,000 प्रति क्विंटल के भाव मिलने की राह में है।
  • इस साल जीरे की फसल को पाला गिरने से और अत्याधिक बारिश से काफी नुकसान पंहुचा था। जिससे सप्लाई कम पड़ गयी है।
  • नयी फसल की बुवाई अब दिसंबर महीने से होगी। फसल आने में काफी समय बाकि है। जिससे कीमते आगे 60,000 प्रति क्विंटल भी पोहच सकती है

  • 4000 बोरी की आवक के साथ सांगली में बेस्ट मक्का के भाव में 50 रु की तेजी दर्ज की गयी
  • आज मंडी में बेस्ट क्वॉलिटी मक्का 2100~2150 प्रति क्विंटल एवं पोल्ट्री क्वालिटी मक्का 2050 प्रति क्विंटल बिका
  • अच्छे क्वालिटी में डिमांड भी देखि जा रही है
  • शुभम कनवासिंग, सांगली