- इन दिनों गेहू की कीमतों में 25 रु रोजाना सुधार देखा जा रहा है. जिसका प्रमुख कारण है बारिश में देरी और आवक की कमी।
- अधिकांश मंडियों में आवक कम हो गई है और मांग अच्छी है. जिसके चलते महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बाकी राज्यों की मंडियों में भाव रोजाना बढ़ रहे है
- इसी के साथ दक्षिण भारत से बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों की लेवाली अच्छी है। इसी के साथ आटा मिलो की भी अच्छी मांग से गेहू के भाव में बढ़ोतरी हो रही है
- 4000 बोरी की आवक के साथ सांगली में बेस्ट मक्का के भाव में 50 रु की तेजी दर्ज की गयी
- आज मंडी में बेस्ट क्वॉलिटी मक्का 2100~2150 प्रति क्विंटल एवं पोल्ट्री क्वालिटी मक्का 2050 प्रति क्विंटल बिका
- अच्छे क्वालिटी में डिमांड भी देखि जा रही है
- शुभम कनवासिंग, सांगली